January 8, 2025

सांसद चिंतामणि मालवीय की जनसुनवाई में पीड़ितों को हाथोंहाथ मिला न्याय

chintaman.ujn

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए आवेदक

उज्जैन,23 सितम्बर(इ खबरटुडे)।आलोट संसदीय क्षेत्र के जनसेवक व संवेदनशील सांसद चिंतामणि मालवीय संसदीय क्षेत्र के जनसामान्य की समस्याओं का समाधान जनसुनवाई में तत्परता से करते आए हैं। इसी क्रम में आज दि. 23.09.2016 को कोठी रोड स्थित सांसद कार्यालय पर जनसामान्य से मिलने हेतु चिंतामणि मालवीय ने जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया। संसदीय क्षेत्र के पीड़ित व शोषित आवेदक जो शासन प्रशासन के दफ्तरों में महीनों से न्याय की आस में चक्कर लगाते रहे किन्तु जब उन्हें कहीं न्याय प्राप्त नहीं हुआ तो वे सांसद महोदय की जनसुनवाई में बड़ी आशा व उम्मीद के साथ आए।

विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के हर वर्ग के आवेदकों ने बड़ी संख्या में जनसुनवाई में सांसद महोदय के समक्ष अपनी समस्याएॅं रखीं। सांसद चिंतामणि ने समस्याओं की प्रकृति का परीक्षण कर तत्काल संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर पीड़ितों को हाथोंहाथ न्याय दिलवाया।

पूर्व में आयोजित जनसुनवाई में सांसद जी के निर्देश पर स्व. दीपक मोरे की दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरण में दोषी आरोपी की गिरफ्तारी होने पर महीनों से न्यास की आस में भटक रही पीड़िता को न्याय मिला एवं श्रीमती कांता भटनागर को उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ। दोनों प्रकरण में आवेदक महिलाओं द्वारा सांसद महोदय को समक्ष में उपस्थित होकर धन्यवाद दिया गया।

आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, देवास गेट बस स्टेण्ड से यात्री बसों का संचालन, बिजली आपूर्ति, हैण्डपंप खनन, बीमारी उपचार हेतु वित्तीय सहायता, पी.एच.ई. को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, कृषि विभाग, पुलिस प्रशासन, राशनकार्ड, भारतीय स्टेट बैंक शाखाओं के विलय को रोकने, चरक अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चों की मृत्यु, अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान की मुआवजा राशि आदि से संबंधित समस्याएॅं भी प्राप्त हुई जिनका निराकरण सांसद महोदय द्वारा मौके पर ही किया गया।

सांसद जी द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई एवं उनके समाधान की इस कार्यशैली से जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। संसदीय क्षेत्र में सांसद जी की इस अभूतपूर्व व्यवस्था से समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर जनता में हर्ष व्याप्त है।

You may have missed