November 18, 2024

सांची पाईन्ट पर आये, जितना चाहे दुध ले जायें-कलेक्टर

पर्याप्त मात्रा में दुध उपलब्ध, नागरिक परेशान न हो

अम्बेडकर मांगलिक भवन ग्राउण्ड पर सब्जी विक्रय करें 

रतलाम,03जून(इ खबरटुडे)। शहर में पर्याप्त मात्रा में दुध उपलब्ध हैं। सांची दुग्ध प्लांट से शहर वासियांे को पर्याप्त मात्रा में दुध की आपूर्ति की जायेगी। शहर के किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया हैं कि शहर के सभी 52 सांची पाईन्ट पर पर्याप्त दुध उपलब्ध है। जिस किसी को भी आवश्यकता हैं वह सांची पाईन्ट पर आकर दुध प्राप्त कर सकता है। सब्जी विक्रेता निःसंकोच होकर अम्बेडकर मांगलिक भवन के पास स्थित ग्राउण्ड पर सब्जी विक्रय कर सकते है। वे शहर में प्रत्यक्षतः जाकर भी सब्जी बेच सकते है। किसी भी विक्रेता को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। सब्जी बेचने में यदि किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करता हैं तो वे रतलाम शहर एसडीएम श्रीमती नेहा भारतीय से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

नगर परिषद सैलाना के रिटर्निग ऑफिसर श्री अनिल भाना होगे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (न.पा.) जिला रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद सैलाना के आम निर्वाचन 2017 के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना आर.पी.वर्मा को रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया था किन्तु इनका अनुभाग परिवर्तन होने से उनके स्थान पर अनिल भाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना को रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

You may have missed