सहकारिता के माध्यम से ही समाज का विकास सम्भव
रतलाम 04 जनवरी(इ खबरटुडे)। सहकारिता एवं सहकारी समितियों के विकास के लिये इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर को ओपरेटिव इफ्को के सौजन्य से जिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन गत दिवस किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चोटाला ने कहा कि सहकारिता के रास्ते विकास के वास्ते ही तैयार किये गये है। आपसी सद्भाव, सामंजस्यता से ही सहकारिता के माध्यम से समाज के विकास कि सम्भावना जताई। चौटाला ने समितियों के माध्यम से ग्रामीण विकास हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं इफ्को से समितियों के विकास में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
मुख्य क्षेत्रिय प्रबंधक इफ्को उज्जैन जी.एस.राजपूत ने इफ्को के उर्वरक उत्पादन, विपणन एवं इफ्को द्वारा समय के साथ कि गई नयी तकनीकी के संबंध में जानकारी दी। उन्होने खरपतवार, कीटनाशी एवं पादप रोग के रोकथाम हेतु समितियों के माध्यम से विपणन शुरू करने की योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक राजेश परमार, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, हिरालाल गायरी, विश्वजीतसिंह राठौर, पवन कुमार जैन एवं गोपीचंद्र पाटीदार ने सहकारिता विकास पर विचार व्यक्त किये।
इफ्को प्रबंधक सुरेन्द्रसिंह ने आभार व्यक्त किया
उपायुक्त सहकारिता बी.एस.कोठारी ने विभाग द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पी.एन.यादव ने उर्वरक व्यवसाय की समस्याओं एवं उनमें सुधार संबंधी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला विपणन अधिकारी एन.के.जैन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। इफ्को प्रबंधक सुरेन्द्रसिंह ने आभार व्यक्त किया।