सर्वाधिक शौचालय बनवाने वाले हाेंगे पुरस्कृत-बी.चंद्रशेखर
रतलाम,06फ़रवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने आज समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायताें में शौचालय निर्माण संबंधी उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण और उन शौचालयों का उपयोग भी महत्वपूर्ण है।शासन द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त यह पुरस्कार होगा।
नोडल अधिकारियों का दायित्व महत्वपूर्ण
कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी हैं कि वे ग्राम स्तरीय साधिकार दल के सभी दायित्वाधीन अधिकारियों के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का परीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही पात्रतानुसार लाभ से वंचित न रहे।कोई भी नोडल अधिकारी हितग्राही को लाभ प्रदान करने से पूर्व अपना दायित्व पूर्ण नहीं समझे। यदि कहीं ऐसा पाया जाता है कि नोडल अधिकारी पंचायत सचिव को हितलाभ प्रदान करने का कहकर दायित्व स्थल से लौट जाता है तो संबंधित नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ हरजिन्दरसिंह समीक्षा के दौरान एवं प्रशिक्षण में मौजूद रहे।
सरपंचों का प्रशिक्षण अलग से आयोजित करें
बैठक में कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने निर्देश दिए कि साधिकार अभियान के सफल एवं सघन क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत के सरपंचों की अहम भूमिका है,इसलिए सरपंचों को भी अलग से बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति पंच एवं सरपंच से सीधे जुड़ा होता है एवं उन्हें यह पता होता है कि किसे किस योजना के तहत लाभ मिल सकता है। ऐसा होने पर चिन्हित व्यक्ति की पात्रता का परीक्षण कर उसे लाभ दिया जाना और अधिक सरल होगा।
पंचायत सचिव पर्याप्त संख्या में आवेदन रखें
बैठक में जिल पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने कहा कि पंचायत सचिव जनपद कार्यालय से पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त करें तथा साधिकार अभियान के तहत ग्राम पंचायत में उपलब्ध रखें ।उन्होंने कहा कि मनरेगा के जॉब कार्डधारियों को न्यूनतम रोजगार उपलब्ध करा दिया जाए तो वे स्वत: श्रमिक पंजीयक कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र हो जाते हैं।ऐसी स्थिति में उन्हें भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल की योजना के तहत लाभान्वित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी हितग्राही को सभी बाइस योजनाओं के तहत लाभ मिल सकता है तो उसे सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में यह धारणा नहीं रखें कि एक या दो योजनाओं में लाभ दिया जा चुका है तो अन्य योजनाओं में लाभ नहीं दिया जा सकता है। जो हितग्राही जितनी योजनाओं के लिए पात्र हो उसे उतनी योजनाओं का लाभ दिया जाए।