September 23, 2024

सरवन में कल निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन

रतलाम,12 मार्च (इ खबरटुडे)।भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचालनालय आयुष म.प्र.भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष कार्यालय रतलाम द्वारा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 13मार्च मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे आयुर्वेद एवम होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जोड़ों का दर्द,संधिवात,आमवात,सायटिका,चर्म रोग, अर्श(बवासीर),मधुमेह(शुगर),उच्च रक्तचाप, खून की कमी( रक्ताल्पता),गठिया, स्त्री रोग,सर्दी, खाँसी आदि का उपचार कर निःशुल्क औषधि दी जावेगी। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया,चिकुनगुनिया के बचाव की औषधि भी दी जावेगी।उक्त जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ.बलराजसिंह चौहान ने सभी आमजन से उक्त शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed