सरवन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
रतलाम,07 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृत्युंजय सिंह, रतलाम के मार्गदर्शन में 07 अप्रैल को थाना सरवन मंे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विष्णु कुमार सोनी, की अध्यक्षता में विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, सैलाना द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।विष्णु कुमार सोनी द्वारा शिविर में उपस्थित माही नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों से जागरुक कर उनसे संबंधित कानून को पुलिस एवं न्यायालयीन व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत से बताया एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट, पी. एम., भूण्र हत्या, मानव तस्करी आदि के बारे में भी बताया।
न्यायाधीश, सैलाना विष्णु प्रसाद सोलंकी ने यातायात नियम की जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने वाहनों का बीमा एवं अपना स्वयं का बीमा समय पर करवाना चाहिए जिससे कि कभी भी दुर्घटना होने पर क्लेम बीमा कंपनी के द्वारा ही प्रदाय किया जाता है, और हमारी भी सुरक्षा रहती है। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास ने निःशुल्क विधिक सहयता कैसे प्राप्त की जाती है, इसके साथ दहेज प्रतिषेध, घरेलू-हिंसा, बाल-विवाह, भू्रण हत्या, आदि के संबंध में अवगत कराया।
शिविर में थाना प्रभारी, एम. एल. मीणा, एस. आई. सचिन डावर, आर. एस. अमलीयार, ए. एस. आई के. सी. यादव, आदि उपस्थित थे। संचालन श्री मीणा अधिवक्ता एवं आभार राजेन्द्र जोशी, अधिवक्ता द्वारा व्यक्त किया गया।