सरकार बनाने के उलझे समीकरणों के बीच आज PM मोदी से मिलेंगे पवार
नई दिल्ली,20 नवंबर (इ खबरटुडे)।महाराष्ट्र में एक तरफ सरकार बनाने की कवायद में लगी शिवसेना को शरद पवार द्वारा दिए गए बयानों के बाद झटका लगा है वहीं अब तक यह सस्पेंस खत्म नहीं हो पाया है कि राज्य सरकार किसकी बनेगी और बनेगी भी या नहीं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
यह खबर सामने आते ही तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। हालांकि, एनसीपी ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री से शरद पवार की मुलाकात किसानों के मुद्दे पर होगी।
जहां एक तरफ एनसीपी और कांग्रेस के बीच अभी सबकुछ तय नहीं हुआ है और संभवतः आज दोनों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुहर लग सकती है वहीं शिवसेना नेता संजय राउत एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। उन्होंने ताजा बयान में कहा कि दिसंबर तक राज्य में सरकार बन जाएगी। भाजपा बहुमत के बावजूद सरकार नहीं बना पाई लेकिन हम बहुमत का आंकड़े लेकर जाएंगे।
शरद पवार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर लग रहे कयासों पर संजय राउत ने दो टूक कहा कि अगर कोई नेता प्रधानमंत्री से मिलता है तो खिचड़ी ही पकेगी क्या? राज्य में किसानों की समस्याएं हैं और उस मुद्दे को लेकर वो मिल सकते हैं। उद्धव जी और हम भी दिल्ली में होंगे और प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो उसमें क्या गलत है।