January 9, 2025

सरकार आपकी है मैं जनता के बीच जनता के लिए जीता हूं – मुख्यमंत्री

cmrtm1

एक सौ 23 करोड रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास और 73 करोड रूपए के कार्यों का लोकार्पण

रतलाम 19 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिलेवासियों को अपने प्रवास के दौरान ढेर सारी सौगात दी है। उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों को कराए जाने हेतु 123.54 करोड रूपए के 16 कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। साथ ही 73 करोड रूपए से अधिक राशि के विभिन्न 52 कार्यों का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि प्रदेश की सरकार जनता की सरकार है और वे जनता के लिए ही और जनता के बीच में ही हर पल जीते है।

मुख्यमंत्री ने जिले की जावरा नगर पालिका को विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड रूपए की सौगात देते हुए कहा कि जिले के शेष नगरीय निकायों को भी विकासात्मक गतिविधियों के लिए 50-50 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज के साथ ही 750 बिस्तरो वाले सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रतलाम शहर की 17 कालोनियों को शासकीय प्रक्रिया की पूर्णता पर वैधता प्रदान करते हुए क्षेत्रीय पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किए। श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री जनदर्शन योजना अंतर्गत रामदेवरा को भी सम्मिलित किए जाने की घोषणा की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिले की जनता को उनके द्वारा सरकार को दिए गए आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश ही नहीं दुनिया का नम्बर एक राज्य बनाना है और इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।श्री चौहान ने सभाजनो को विश्वास दिलाया कि वे विकास की राह में धनराशि की कमी को बाधक नहीं बनने देंगे।जिले में कृषि के साथ साथ उद्योग को भी निरन्तर बढावा दिया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्ति के अधिकतम अवसर सुलभ कराए जा सके। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की न्यूनतम आवश्यकता रोटी,कपडा और मकान को हर हाल में मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया।

शहर की 23 में से 17 कालोनियां वैध घोषित

समारोह में प्रदेश के मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन की मूलभूत आवश्यकता मकान भी है और प्रदेश के नागरिकों को मकान मुहैया कराने के लिए सरकार के द्वारा यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने आगामी पांच सालों में प्रदेश में 15 लाख मकान बनाए जाने की बात कही है। श्री चौहान ने इसी अनुक्रम में कहा कि मध्यम वर्ग द्वारा बनाए गए मकानों और कालोनियों को वैध किए जाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया चालू है।श्री चौहान ने कहा कि इसी के तहत शासकीय प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत रतलाम शहर की 23 मेंसे 17कालोनियों को वैध घोषित किया जाकर वैधता प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे है।

सात सौ पचास बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज को 2016 तक हर हाल में पूर्ण  किए जाने का संकल्प दोहराते हुए मेडिकल कालेज के लिए टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 750 बिस्तरों के सर्वसुविधायुक्त एवं आधुनिक मशीनों से लैस अस्पताल की सौगात भी रतलाम वासियों को दी है।

जावरा को एक करोड रूपए और जिले के शेष नगरीय निकायों को 50-50 लाख रूपए

मुख्यमंत्री ने मंच से जिले के सभी विधायक को अपने अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों को वर्तमान एवं भविष्य में संचालित की जाने वाली विकासात्मक गतिविधियों के लिए रोडमेप तैयार करने को कहा है। उन्होंने इसके अतिरिक्त वर्तमान में जावरा नगर पालिका को एक करोड रूपए और सात नगरीय निकायों को 50-50 लाख रूपए देने की घोषणा की है।

रतलाम फायनेंसियल हब बनेगा दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कारीडोर का

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में कृषि के साथ साथ उद्योगों को बढावा दिए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्मित किए जाने वाले दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कारीडोर में मध्यप्रदेश के रतलाम को फायनेंसियल हब के रूप में विकसित करने को कहा है।उन्होंने कहा कि इससे रतलाम के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि रतलाम के युवा स्वरोजगार अंतर्गत लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रारंभ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जेम्स एवं ज्वैलरी पार्क रतलाम में बनेगा

प्रदेश के मुखिया ने रतलाम को स्वर्ण,सेव एवं साडी के लिए ख्याति प्राप्त शहर बताते हुए कहा कि शहर में नमकीन क्लस्टर के अलावा रतलाम को गोल्ड एवं ज्वैलरी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि रतलाम के स्वर्ण की शुध्दता से पूरा देश वाकिफ हो सके और यहां के स्वर्ण आभूषणों को निर्यात किया जा सके। साडी के व्यवसाय में महिलाओं को और अधिक जोडने के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।

मुख्यमंत्री जनदर्शन योजना अंतर्गत 18 वां तीर्थ स्थल होगा रामदेवरा

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय सांसद  दिलीपसिंह भूरिया की मांग पर राजस्थान स्थित तीर्थ स्थल रामदेवरा को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 18वां तीर्थ स्थल घोषित किया। उन्होंने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत दीपावली के बाद श्री रामदेवरा के लिए विशेष ट्रेन प्रारंभ की जाएगी।

धन की कमी से प्रतिभा दमन नहीं होगा

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश एवं जिले की प्रतिभाओं को धन की कमी के कारण पलायन नहीं करने दिया जाएगा और न ही उनके सपने को साकार करने से कोई रोक पाएगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रतलाम को निर्देश दिए कि वे जिले के प्रतिभावान जरूरतमंद युवाओं के लिए ऋण मेलों का आयोजन कराएं और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराए। श्री चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव आवश्यक धनराशि की पूर्ति हर हाल में की जाएगी।

एक सौ 23 करोड रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम जिले के वासियों को सौगात प्रदान करते हुए 123 करोड रूपए से अधिक राशि के 16 कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।इसके तहत नगर निगम रतलाम में राजीव आवास योजना अंतर्गत ईश्वरनगर मलीन बस्ती में 848 आवासों का निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के कार्य,रतलाम विकास प्राधिकरण अंतर्गत डिस्मेंटलिंग प्लाट, लेवलिंग एवं सीवर लाईन का कार्य स्टोरम वाटर लाईन, सीमेंट कांक्रीट सडकनिर्माण्ा,आरटीओ कार्यालय परिसर का निर्माण,सौ बिस्तरों वाला एमसीएच चिकित्सालय भवन,मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास अंतर्गत पांच सडक निर्माण,तीन नवीन उपकेन्द्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।उन्होंने ग्राम करमदी में 18.15हैक्टेयर भूमि पर बहुउद्देश्यीय नमकीन क्लस्टर की स्थापना तथा औ््द्योगिक क्षेत्र में अल्कोहल प्लांट की 19.3 हैक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया।

73 करोड रूपए से अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 73.1435 करोड रूपए के 51कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत पेयजल प्रदाय के कार्य, सैलाना में मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत विभ्।न्नि वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य, सात हाईस्कूल भवन,जिला आयुष चिकित्सा भवन,पशु चिकित्सा रोग अनुसंधान शाला भवन,पाटडी तालाब,जहांनाबाद भेरूघाटी तालाब,13माध्यमिक एवं तीन प्राथमिक विद्यालय भवन एवं अतिरिक्त कक्ष ग्रामीण सडक अंतर्गत 21मार्ग निर्माण, नवीन उपकेन्द्र लूणी,कन्या महाविद्यालय रतलाम में कांफ्रेंस हाल का लोकार्पण किया।

हितग्राहियों को प्रमाण पत्र्र वितरित

मुख्यमंत्री शिवराजंसिह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किए जाने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।उन्होंने 19 हितग्राहिया को स्वयं पमाण पत्र वितरित किए। समारोह में कुल 261 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

प्रेस क्लब भवन के लिए दस लाख रूपए मिलेंगे

मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान रतलाम में प्रेस क्लब भवन के आधुनिकीकरण एवं द्वितीय तल निर्माण के लिए दस लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और उसका सशक्त होना लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है।

मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल से अभिनंदन

समारोह में मुख्यमत्री शिवराजसिंह चौहान का जिले को दी गई विभिन्न सौगातों के लिए अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया। साथ ही मालवा की पहचान मालवी पगडी पहनाई गई।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने समारोह के पश्चात जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने जिले में किए जा रहे उपलब्धियों भरे कार्यों की सराहना की और कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए और अधिकतम लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
समारोह के प्रारंभ में मुख्यमत्री का स्वागत मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री  पारस जैन,क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया,मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, महापौर शैलेन्द्र डागा,मध्यप्रदेश वित्त निगम अध्यक्ष हिम्मत कोठारी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाटीदार,रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप सहित अन्य विधायको ने एवं जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डा.संजय गोयल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरू तेगबहादुर स्कूल की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान गाया गया।
हिम्मत कोठारी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए रतलाम के विकास में सहयोग के लिए सदैव आशीर्वाद बनाए रखने की अपेक्षा की। क्षेत्रीय सांसद श्री भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को दुबारा कृषि कर्मण अवार्ड मिलने और 25 प्रतिशत तक कृषि विकास दर के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर डा.संजय गोयल ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं समस्त अतिथियो एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना।

You may have missed