December 24, 2024

सम्बन्धो का सेतु कभी नहीं टूटता-प्रो.हाशमी

DSC_2676

न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा के विदाई समारोह में कहा

रतलाम,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। त्याग संस्कार व गुण से ही व्यक्ति का .व्यक्तित्व बनता है। सम्बन्धो का सेतु कभी नहीं टूटता है। शासकीय सेवा में स्थांनातरण सेवा का एक हिस्सा है। रतलाम से चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा का स्थांनातरण भी सेवा का हिस्सा है।यह विचार प्रख्यात चितंक एवं साहित्यकार प्रो अजहर हाशमी ने मंगलवार को अपने निवास इंदिरा नगर में रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा के विदाई समारोह में व्यक्त किये। प्रो हाशमी ने कहा कि न्यायाधीश श्री शर्मा कानून के जानकार होने के साथ-साथ साहित्य के भी साधक है। उनकी विनम्रता,सरलता सदैव उनके आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर विद्यार्थी परिवार ने न्यायाधीश श्री शर्मा का अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यकर्म में विद्यार्थी परिवार अध्य्क्ष सतीश त्रिपाठी,भरत गुप्ता,हरवंश शर्मा,स्वदेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds