समान कार्य,समान वेतन और संविलयन की मांग को लेकर अध्यापकों ने कराया मुंडन
रतलाम,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। समान कार्य,समान वेतन और शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को लेकर 4 अध्यापकों ने रविवार को कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए मुंडन कराया और चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार बदलने के लिए हुकांर भरेगें।
राज्य अध्यापक संघ मुनीन्द्र दुबे बताया कि हम शिक्षक लंबे समय से समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में संविलयन और सातवां वेतनमान दिए जाने की मांग पर हर बार शासन द्वारा हमें टाला जाता है। आश्वासन के बाद मांगें पूरी नहीं होती, जिस कारण पूरे प्रदेश में शिक्षक नाराज हैं। शिक्षकों ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में भोपाल में केश त्याग किए थे। इसी आंदोलन की कड़ी में रविवार को जिला स्तर पर चार अध्यापको स्वतंत्र क्षोत्रिय मॉडल स्कूल सैलाना , नरेंद्र सिंह पवार प्रा वि अलकापुरी, निर्मल सिंह राजपूत प्रा वि शिवगढ़ और लक्ष्मी नारायण लोध प्रा वि डेलनपुर ने मुंडन कराया ।
लोकशिक्षण आयुक्त के आदेश की जलाई प्रतिया
अध्यापको ने प्रदर्शन के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त नीरज दुबे के उस आदेश की प्रतिया भी जलाई गई । आयुक्त ने प्रदर्शन करने वाले, गैर हाजिर रहने वाले शिक्षको एवं मुडंन कराने वाले शिक्षको पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिलो के कलेक्टरो को दिए है। इस अवसर पर अध्यापक सयुंक्त संघर्ष समिति के योगेश सरवाड़, दिलीप सौलंकी, शैतानसिंह राठौर, गोपाल बारिया, कृष्णगोपाल परमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।