समर्थन मूल्य खरीदी में सौ करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान
शेष रहे सभी किसानाें का गेहूं खरीदा जाएगा- कलेक्टर
रतलाम 17 मई (इ खबरटुडे)। जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 77 हजार मेट्रिक टन से अधिक गेहूं का उपार्जन किया गया है। गत वर्ष कुल खरीदी 43 हजार मेट्रिक टन ही थी। 97 प्रतिशत उपार्जित गेहूं का भण्डारण किया जा चुका है तथा गेहूं विय करने वाले 95 प्रतिशत से अधिक किसानाें को उपार्जित गेहूं का भुगतान उनके खाताें में जमा कराया जा चुका है। कुल 100 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने किसानाें को आश्वस्त किया है कि जिन किसानाें का गेहूं अब तक केन्द्राें पर विय नहीं हुआ है वे निराश न हो। ऐसे सभी किसानाें का गेहूं 31मई तक हर हाल में खरीद लिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि जिले की उचित मूल्य दुकानाें से खाली बारदानाें की व्यवस्था की जा रही है। उचित मूल्य दुकानाें से 7 हजार से अधिक बारदाने प्राप्त कर खरीदी केन्द्राें पर पहुंचाए जा चुके हैं। जिले की उचित मूल्य दुकानाें से खरीदी केन्द्राें को करीब 20 हजार बारदाने मुहैया कराए जा रहे हैं। उपायुक्त सहकारिता मनोज गुप्ता ने बताया कि बारदाना साथ लाने वाले किसानाें से प्राथमिकता के आधार पर खरीदी की जा रही है। अब तक 200 किसानाें से 20 हजार बारदाने प्राप्त हुए हैं जिनसे 10 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि 74 हजार मेट्रिक टन से अधिक गेहूं गोदामाें में भण्डारित किया जा चुका है।