November 15, 2024

समरसता, समभाव और सद्भाव का संदेश देकर लोकसंत ने किया विहार

विधायक काश्यप द्वारा मानव सेवा समिति को 11 लाख देने की घोषणा

रतलाम 14 नवंबर (इ खबरटुडे)। जयन्तसेन धाम से चार महीनों तक धर्म, आध्यात्म, तप और आराधना की गंगा बहाने के बाद चातुर्मास पूर्णता पर लोकसंत, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. ने सोमवार को रतलाम से विहार किया। जाते-जाते वे शहरवासियों को समरसता, समभाव और सद्भाव का संदेश दे गए। जयन्तसेन धाम से विसाजी मेंशन के मार्ग में आचार्यश्री ने हर धर्म और समाज के पास पहुंचकर लोकसंत की उपाधि को सार्थक किया।

जैन स्कूल, ब्लड बैंक में दी सौगातें, सिंधी व सिख गुरुद्वारा में की संगत
जैन स्कूल में भवन विस्तारीकरण का लोकार्पण व मानव सेवा समिति के ब्लड बैंक में भी विस्तारीकरण की सौगात दी। यहां चातुर्मास आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने ब्लड बैंक को 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। लोकसन्तश्री ने नीमवाला उपाश्रय में दर्शन-वंदन के साथ न्यूरोड पर सिंधी सनातन धर्म मंदिर (गुरुद्वारा) और गुरु सिंध सभा (सिख गुरूद्वारा) में आयोजित प्रकाशोत्सव में भाग लेने के बाद श्री काश्यप के निवास विसाजी मेंशन पहुंचकर आशीर्वचन प्रदान किए ।

जयन्तसेन धाम से लोकसन्तश्री ने मुनिमण्डल व साध्वीवृन्द के साथ प्रात: देववन्दन के बाद विहार किया। जैन स्कूल पहुंचकर उन्होंने सेठ कन्हैयालाल काश्यप जैन विद्या भवन के विस्तारीकरण का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह विस्तारीकरण में सहयोग देने वाले राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक श्री काश्यप के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । श्री जैन बालक उ.मा.वि. के अध्यक्ष रंगलाल चौरडिया, सचिव महेन्द्र चाणोदिया, श्री जैन विद्या निकेतन के अध्यक्ष डॉ. जयकुमार जलज व सचिव जयन्त बोहरा के नेतृत्व में लोकसन्तश्री की अगवानी कर श्री काश्यप का सम्मान किया गया। जैन स्कूल से चल समारोह के रुप में विहार कर लोकसन्तश्री खैरादीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय पहुंचे और दर्शन-वन्दन कर कालेज रोड स्थित मानव सेवा समिति के ब्लड बैंक पहुंचे। ब्लड बैंक में विस्तारीकरण की सौगात देने के बाद श्री काश्यप ने मानव सेवा के लिए समिति को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

गुरुनानक देवजी का जीवन प्राणी मार्त के कल्याण को समर्पित –

ब्लड बैंक से चल समारोह न्यू रोड पहुंचा। गुरुद्वारा में लोकसन्तश्री ने आशीर्वचन में कहा कि गुरुनानक देवजी ने जगत को प्रकाश दिया, उनकी वाणी अमृतमय थी। वे सबके लिए सीधा, सरल व सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले संत थे। उनके जीवन में हर प्राणी के कल्याण की प्रार्थना समाहित थी। उन्होंने सबको आत्मदर्शन की शिक्षा दी है। उनके द्वारा दिए गए मानवता के संदेश में जन-जन का कल्याण समाहित है। सिख समाज का भारत की भव्यता को बनाने में असीम योगदान है, जिसका उल्लेख इतिहास में भी है । समाजजन आपात स्थिति में हर समय तैयार रहते हैं। देश की कई जिम्मेदारियों का इस समाज ने निर्वाह किया है। प्रकाश पर्व पर सभी गुरुनानक देवजी की वाणी को जीवन में उतारने का संकल्प लें, इससे जीवन में निखार आएगा और मानव जन्म सार्थक हो जाएगा।

श्री काश्यप ने कहा कि लोकसन्तश्री से चातुर्मास के दौरान सर्व-धर्म समुदाय ने आशीर्वाद लिया है। भारत की भूमि संतों की भूमि है और भारत का समाज संतों द्वारा ही संस्कारित होता रहा है। गुरुनानक देवजी की जयन्ती पर लोकसन्तश्री का गुरुद्वारा में आना रतलाम के सामाजिक सद्भाव को मजबूत करेगा। सिंधी सनातन धर्म मंदिर (गुरुद्वारा) में रमेश बदलानी, ठाकुरदास गंगवानी, हीरालाल करमचंदानी, आयल दासानी, विनोद करमचंदानी व चंदू शिवानी ने श्री काश्यप का सम्मान किया। संचालन आनन्द कृष्णानी ने किया। गुरु सिंध सभा (सिख गुरूद्वारा) में ज्ञानी मानसिंह, सरदार देवेन्द्रसिंह, गुरुनामसिंह डंग व दर्शनसिंह ने लोकसन्तश्री का अभिवादन कर श्री काश्यप का अभिनन्दन किया। संचालन कंवरजीतसिंह ने किया।

रतलाम की एकता का स्वरुप संस्मरणीय रहेगा –

चातुर्मास आयोजक श्री काश्यप के निवास पर आशीर्वचन में लोकसन्तश्री ने कहा कि रतलाम में चातुर्मास के दौरान एकता का जो स्वरुप देखने को मिला, वह सदैव संस्मरणीय रहेगा। जयन्तसेन धाम में लाखों लोगों का आगमन हुआ और हर धर्म व वर्ग के लोगों ने धर्मलाभ लिया। उनके प्रवेश से लेकर अब तक शहरवासियों ने जो भाव प्रकट किए, उनसे लगता है चातुर्मास आयोजक श्री काश्यप ने रतलाम की जनता का दिल जीत लिया है । काश्यप परिवार ने भी चातुर्मास में विभिन्न आयोजन कर अपनी उदारता का परिचय देते हुए हर व्यक्ति से धर्म लाभ लिया । यह चातुर्मास ऐतिहासिक होकर सदैव याद रहेगा। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने में शहरवासियों का अहम योगदान रहा है। म.प्र. में लोकसन्तश्री के प्रवेश धर्म और आध्यात्म का जो वातावरण निर्मित हुआ था, उसे  रतलाम चातुर्मास ने आगे बढ़ाया और अब वह सदैव बढ़ता रहेगा। इस मौके पर चातुर्मास आयोजक परिवार की ओर से लोकसन्तश्री की स्वास्थ्य सेवा करने वाले राहुल देशबंधु, सामाजिक कार्यकर्ता तेजराम प्रजापति का बहुमान किया गया। संचालन राजकमल जैन ने किया ।

बोहरा व मुस्लिम समाज सहित कई संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन –

विसाजी मेंशन में लोकसन्तश्री की निश्रा में ऐतिहासिक चातुर्मास के आयोजक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का आमिल सा. श्री शेख मोईज भाई के नेतृत्व में बोहरा समाज ने तथा मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाओं ने शॉल, श्रीफल व अभिनन्दन पर्त भेंट कर सम्मान किया। म.प्र. त्रिस्तुतिक संघ, श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, राजस्थान पंचायत वाल्मीकि समाजसेवा समिति, राजपूत समाज, वैश्य महासम्मेलन, श्री जैन दिवाकर महिला मण्डल, बडऩगर र्तिस्तुतिक संघ, भाजपा दीनदयाल मण्डल, सूरजमल मण्डल और अल्पसंख्यक रहमानी समाज, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रतलामी सेव नमकीन मण्डल सहित अन्य संस्थाओं ने श्री काश्यप का सम्मान किया।

भक्तों को भाव विव्हल कर किया रतलाम से विहार –

लोकसन्तश्री ने भावपूर्ण वातावरण में विसाजी मेंशन से दोपहर 2.00 बजे बाद रतलाम से विहार किया। चल समारोह के रुप में औद्योगिक क्षेर्त स्थित छाजेड प्रिंटर्स प्रा.लि. तक उनके साथ कई गुरुभक्त पहुंचे। यहां लोकसन्तश्री ने मांगलिक श्रवण करवाई । इससे पूर्व जयन्तसेन धाम से निकले चल समारोह का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गहूली सजाकर लोकसन्तश्री से दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद लेने के बाद पुन: पधारने की विनती की । मार्ग में कई जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे

You may have missed

This will close in 0 seconds