December 27, 2024

सट्टा करते हुए पांच लोग गिरफ़्तार

satta jpg

रतलाम01 सितम्बर(इ खबरटुडे)। मुखबिर से सूचना मिलने पर माणकचौक पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को सिलावटों का वास स्थित एक मकान में दबिश देकर वहां से पांच लोगों को अवैध रूप से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए नगदी एवं सट्टा उपकरण जब्त किए। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल के आधार पर सायबर सेल की मदद से तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माणकचौक थाना प्रभारी आरसी दागी को मुखबिर से सूचना मिली कि सिलावटों का वास निवासी प्रदीप सोनी के मकान में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार चल रहा है। सूचना पर श्री दागी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने प्रदीप पिता श्यामसुंदर सोनी निवासी सिलावटों का वास, कुंदन पिता श्यामसुंदर सोनी निवासी टाटा नगर, दिनेश पिता गोपाल सोनी निवासी टाटा नगर, गोपाल पिता रामनारायण प्रजापत निवासी टाटा नगर एवं अशोक पिता नारायण परमार निवासी ईश्वर नगर को गिर तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 24० रुपए, सट्टा उपकरण, 13 मोबाइल, 9 मोबाइल चार्जर, नई एयरटेल कंपनी की 6 सीमे, 2 रियलांस कंपनी की सीम, 1 आईडिया कंपनी की सीम तथा 5 केलक्यूलेटर जब्त किए। श्री दागी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से जब्त हुए मोबाइल नंबरों को सायबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि सट्टा करने में राकेश खन्नीवाल निवासी हरदेवलाला पिपली, गोपाल राठौर निवासी धानमंडी एवं मुकेश उर्फ मुकरी जैन निवासी धानमंडी भी शामिल थे। इनके खिलाफ भी धारा 3/4, 4 के तहत मामला दर्ज किया। श्री दागी ने बताया कि गि तार हुए आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया।
दो जुआरी गिर तार
माणकचौक पुलिस ने मोमिनपुरा चौराहे से जुआ खेलते हुए अमजद पिता इक्तियार मंसूरी निवासी मोमिनपुरा जावरा एवं कैलाश चन्द्र पिता नंदलाल डागर निवासी लक्कड़पीठा को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 96० रुपए एवं ताश पत्ते जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds