सऊदी अरब में पहली महिला पार्षद चुनी गईं
मक्का,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सऊदी अरब में पहली बार एक महिला नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं.ये पहला मौक़ा है जब सऊदी अरब में महिलाएं चुनाव में हिस्सा ले रही हैं और चुनाव मैदान में उतरी हैं.
देश के निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ सलाम बिन हिजाब अल ओतिबी मक्का प्रांत से चुनाव जीत गई हैं. वे देश की पहली महिला निर्वाचित प्रतिनिधि बन गई हैं.अभी भी मतों की गिनती जारी है और उम्मीद है कि कुछ अन्य महिलाएं भी निर्वाचित हो सकती हैं.
सऊदी अरब में कुल 978 महिलाएं उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला होना है जबकि 5,938 पुरुष उम्मीदवारों की जीत-हार का भी फ़ैसला होगा. देश भर में 2100 निगम परिषद सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था.
इसके अलावा निगम परिषद की 1050 सीटों पर सऊदी अरब के शाह सलमान की मंज़ूरी से नियुक्ति होगी.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक़ इस चुनाव में क़रीब 1.30 लाख महिलाओं ने मतदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
इस चुनाव को सऊदी अरब के इतिहास में बेहद अहम माना जा रहा है. अब तक पर्दे में रही औरतों को इस चुनाव के ज़रिए समाज में बराबरी का हक़ देने की कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा.
वैसे सऊदी अरब में चुनाव भी कम हुए हैं. देश के इतिहास में ये तीसरा मौक़ा है जब शनिवार को मतदान हुआ.
1965 से लेकर 2005 के 40 सालों में कोई चुनाव नहीं हुआ.