November 22, 2024

संविदा और बंध-पत्र पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों की राशि में वृद्वि

उज्जैन 15 जून (इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने संविदा और अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों की मासिक संविदा राशि में वृद्वि के आदेश जारी कर दिए हैं । इस संबंध में पूर्व में राज्य मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया था ।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्नातक चिकित्सा चिकित्सक, संविदा एवं स्नातक चिकित्सक (बंध पत्र) को 20 हजार के स्थान पर अब 26 हजार रुपए मासिक राशि दी जाएगी । इसी तरह स्नातकोत्तर पत्रोपाधि चिकित्सक (बंध पत्र) को 26 हजार के स्थान पर 36 हजार रुपए मासिक और स्नातकोत्तर उपाधि चिकित्सक (बंध पत्र) को 26 हजार रुपए के स्थान पर 38 हजार रुपए मासिक राशि प्राप्त होगी ।
मासिक संविदा की पुनरीक्षित दरें चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारण के अध्याधीन होंगी ।

You may have missed