संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा ने जन सुनवाई में सुनी समस्याऐं
जन सुनवाई में आज 195 आवेदन पत्र प्राप्त हुए
रतलाम 31 मई(इ खबरटुडे)।आज कलेक्टर सभाकक्ष में जन सुनवाई में विभिन्न विकासखण्डों से आये नागरिकों ने अपनी समस्याएॅ संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा के समक्ष रखी। शिकायतों में मुख्य रूप से नामांतरण, बटवारा, सीमाकंन, पेंशन, आवास योजना बीपीएल राशन कार्ड आदि के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई।
जिनका संयुक्त कलेक्टर के द्वारा संबंधित विभागों प्रमुखों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। संयुक्त कलेक्टर ने विभिन्न विभाग प्रमुखों को समस्याओं का निराकरण समयसीमा में करने हेतु निर्देशित किया। लेखराज पाटीदार निवासी कस्तुरबा नगर रतलाम ने जन सुनवाई में शिकायत की कि उनका ईलाज गीतादेवी हास्पिटल में पैर की हड्डी टुटने पर कराया गया था। जहॉ से सी.एच.एल. अस्पताल रेफर किया गया किन्तु ईलाज में लापरवाही होने के कारण उपचार से संतुष्ठ नहीं है।
इस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस बुलाकर सी.एम.एच.ओ. को मरीज का गम्भीरता से ईलाज कराने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जन सुनवाई में नागरिकों के द्वारा आदि के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई।