January 27, 2025

संभागायुक्त तथा आईजी ने हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

DSC_4549

रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा मे हुसैन टेकरी पर आयोजित होने वाले चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज संभागायुक्त एम.बी. ओझा तथा आईजी राकेश गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी जितेंद्र कुशवाह, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम जावरा एम.एल. आर्य, एसडीओपी जावरा आशुतोष बागरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त आईजी ने निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सुनियोजित ढंग से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं हो। क्षेत्र में खोया-पाया का केंद्र संचालित किया जाए।

लाउडस्पीकर पर महत्वपूर्ण घोषणाएं समय-समय पर प्रसारित करने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी के मुतवल्ली सरवर अली खान भी उपस्थित थे।

You may have missed