January 27, 2025
cpllaps bulding

रतलाम,04अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत संपत्ति विरूपण की रोकथाम के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 220 रतलाम शहर के लिए दलों का गठन किया गया है।अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर राहुल धोटे द्वारा पुलिस थाना क्षेत्रवार दल गठित किए गए है। थाना स्टेशन रोड़ के लिए गठित दल में थाना निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उपयंत्री विकास सिंह मरकाम, एसडीओ दूरसंचार संदीप नारले, जेईडी डी.के. मिश्रा तथा पटवारी श्री तेजवीर सिंह चौधरी, थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के लिए थाना निरीक्षक अजयसिंह राणा, उपयंत्री राजेश पाटीदार, एसडीओ दूरसंचार मनीष तलेरा, जेईडी राजप्रतापसिंह तथा पटवारी वीरेन्द्र सोलंकी, थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए थाना निरीक्षक विजय सगरिया, उपयंत्री सुश्री दिक्षा निजामपुरकर, एसडीओ दूरसंचार हेमन्त कुलकर्णी, जेईडी वीर बहादूर मरकाम तथा पटवारी अर्जुन गौर को नियुक्त किया गया है।

उक्त दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र का सतत भ्रमण कर शासकीय संपत्ति पर राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर, होर्डिंग, पैम्पलेट, पोस्टर, दीवार लेखन, झण्डा आदि पाए जाने पर तत्काल जब्ती की कार्यवाही करेंगे।

You may have missed