January 23, 2025

संत सत्कार व महाप्रसादी के साथ रामद्वारा मेला महोत्सव हुआ संपन्न

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। स्थानीय पुरोहित का वास स्थित रामस्नेही संप्रदाय के बडा रामद्वारा में चल रहे 10 दिवसीय मेला महोत्सव का गुरूवार को संत सत्कार एवं महाप्रसादी के साथ समापन हुआ। मेला महोत्सव के अंतिम दिन बडा रामद्वारा के महंत गोपालदासजी महाराज ने मेला महोत्सव के मौके पर पधारे रामस्नेही संप्रदाय सींथल पीठ के आचार्य क्षमाराम जी महाराज एवं खेडापा पीठ के आचार्य पुरूतोषम दास जी महाराज का सत्कार किया। उत्सव पूजन के बाद महाप्रसादी के कार्यक्रम में बडी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। बडा रामद्वारा के मंहत गोपालदास जी महाराज ने बताया कि, 10 दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन देवलोगमनी रामविलासजी महाराज के शिष्य देवलोगमनी साधु रामरतनजी की स्मृति में किया गया। मेला महोत्सव के दौरान अखंड वाणी पाठ हुआ। वही कलश यात्रा भी निकली गई। मेला महोत्सव के समापन पर मेले मे पधारे साुध-संतो की सत्कार किया गया। वही अखंड वाणी पाठ के विराम के साथ महाआरती हुई। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण हुआ। सैकडों भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की।

You may have missed