December 27, 2024

संतो एवं गुरुभक्तों के संग किया राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा ने नवम् ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ भगवान का महाअभिषेक

index2

रतलाम,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। (रतलाम एवं वेरावल सोमनाथ गुज :)श्रीनित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मंदानंद जी बापजी द्वारा की जा रही द्वादश ज्योतिर्लिंग राष्ट्रधर्म विजयपद यात्रा के दौरान आज नवम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ भगवान(गुजरात ) का महाअभिषेक किया गया विश्व कल्याणार्थ ,पर्यावरण ,गौ, जल,जंगल, जीव की रक्षा हेतु भगवान श्री सोमनाथ महादेव से प्रार्थना की गई ‌।

अभिषेक पश्चात लीलावती ट्रस्ट आश्रम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग की कीजारही कठोर पद यात्रा हेतु श्री 1008 समर्थ श्री नित्यानन्द आश्रम के पूज्य संत श्री 1008 नर्मदा नंद बापजी का पुष्प वर्षा व पूजन करते हुए शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया गया। पूज्यपादसंत श्री नर्मदानंद बापजी ने अपने आशीर्वचन में यात्रा की कई रोचक एवं उदेश्य की जानकारी दी तथा सम्मान हेतु आभार व्यक्त किया


उल्लेखनीय है कि यह यात्रा 29 सितम्बर 2019 को गंगोत्री से प्रारंभ होकर भगवान केदारनाथ, विश्वनाथ, वैद्यनाथ,मल्लिकार्जुन ,रामेश्वरम, भीमाशंकर ,त्रंबकेश्वर,घुषणेश्वर ज्योतिर्लिंग होते हुए बाबा सोमनाथमहादेव ज्योतिर्लिंग का अभिषेक कर यात्रा का नवम् ज्योतिर्लिंग पुर्ण किया।

यात्रा अगले पड़ाव दशम ज्योतिर्लिंग नागेश्वर की ओर प्रस्थान करेगी। दिनांक 19नवम्बर 2020 को द्वारका में द्वारिकाधीश मन्दिर पर सन्तश्री 1008 नर्मंदानंद जी बापजी द्वारा शाम 5 बजे धर्म ध्वजा चढ़ाई जावेगी उसके पश्चात नागेश्वर ज्योतिर्लिंग यह यात्रा पहुचेगी।

द्वादश ज्योतिर्लिंग की यह यात्रा लगभग 12000किलोमीटर की होगी।
रतलाम से श्रीनित्यानंदआश्रम भक्त मंडल के सदस्य राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि संतश्री 1008 नर्मदा नंदजी बापजी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के महाभिषेक में आचार्य महामण्डलेश्वर निर्वाण पीठाधिश्वर श्री विशोकानंदजी, महामण्डलेश्वर जूनागढ़ विशम्भर भारतीजी,सोमनाथ मन्दिर ट्रस्टी जी.डी.परमार, एनिमल बोर्ड गुजरात चेयरमैन दिलीप शाह ,मप्र मेला प्राधिकरण पुर्व अध्यक्ष विजय दुबे ,जन अभियान परिषद पुर्व अध्यक्ष प्रदीप पांडे ,विक्रमनागरे (नासिक महाराष्ट्र),फिल्म सिटि गुजरात के नरेंद्र सिंह झाला,देवेन्द्र सिंह रघुवंशी (नंदुरबार),गोपाल महराज रतलाम ,श्री नित्यानन्दआश्रम ट्रस्ट रतलाम के ट्रस्टीगण,भा.ज.पा.नेता एवं समाजसेवी प्रेम उपाध्याय संदीप यादव अशोक चौहान सहित सेकड़ोंविभिन्न प्रांतो से आये गुरुभक्तो एवं साथ चल रहे सभी पदयात्रियों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds