November 20, 2024

संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष( व्यवसाई )का प्रकट उत्सव संपन्न

रतलाम,14 जून(इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष व्यवसाई इंदौर रोड रतलाम हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था। संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह के अवसर पर प्रकट उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 निर्मदा नंद जी बापजी,मुख्य वक्ता आलोक कुमार पश्चिम -उत्तर क्षेत्र प्रचारक, वर्ग अधिकारी आर.एल बोरीवाल जी एवं रतलाम जिला संघचालक वीरेंद्र वाफगांवकर मंचासीन थे।नर्मदानंद जी बाप जी ने उद्बोधन में कहा भारत को परम वैभव तक ले जाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को शिवा बनना होगा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आलोक कुमार ने कहा भारत के लोगों को अपनी संस्कृति व सभ्यता पर गर्व करना होगा जो अपने मान बिंदुओं अपनी संस्कृति का सम्मान नहीं करता उसको कहीं भी सम्मान नहीं मिलता

संघ का स्वयंसेवक प्राकृतिक आपदा जैसे अकाल बाढ़ महामारी भूकंप आदि में सर्वप्रथम पहुंचकर निस्वार्थ भाव से कार्य करता है संघ पर्यावरण के क्षेत्र में पहले से ही कार्य कर रहा है वृक्ष कम होने से जलवायु परिवर्तन हो रहा है इस हेतु सरकार एवं जन सहयोग से पर्यावरण जल संरक्षण तथा भूमि प्रदूषण पर भी स्वयंसेवक सतत कार्यशील है। वर्ग कार्यवाह बलवंत हाडा ने वर्ग प्रतिवेदन में बताया कि इस वर्ग में 24 शिक्षक, 70 कृषक, 59 व्यवसायी, एक विद्यार्थी सहित कुल 164 शिक्षार्थी सम्मिलित हुए । प्रशिक्षण देने हेतु 21शिक्षक, 3 पालक,14 कार्यकर्ता की संचालन टोली पूरे समय तक शिक्षा वर्ग में उपस्थित रहे प्रशिक्षण की दिनचर्या प्रातः 4:15 बजे जागरण से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे दीप मिलन तक रही। जिसमें प्रार्थना, योग, व्यायाम, शारीरिक, बौद्धिक, श्रम साधना आदि विषय समाहित रहे।

संघ कार्य के विस्तार हेतु योग्य स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर देशभर में ग्रीष्मकालीन में संघ शिक्षा वर्ग को आयोजित किया जाता है उसी श्रंखला में मालवा प्रांत के 7 विभाग और 28 जिलों में 2 शिक्षा वर्ग 20 दिवसीय चल रहे थे ।विद्यार्थियों हेतु धार में तथा तरुण व्यवसाई वर्ग का प्रथम वर्ष रतलाम में संपन्न हुआ। जिसमें रतलाम नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई मातृशक्ति भी उत्साह से प्रकट उत्सव को देखने उपस्थित हुई।

You may have missed