December 26, 2024

संघ के स्वयंसेवकों ने उतारी वनवासी समाज की आरती

rss vanvasi

रतलाम,9 अगस्त(इ खबरटुडे)। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज द्वारा निकाली गई रैली का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कालेज रोड चौराहे पर अभिनन्दन किया गया। इस शुभअवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने रैली में शामिल समस्त वनवासी बंधुओं की आरती उतारकर अगवानी की।
संघ के दायित्ववान ने राष्ट्रभक्त बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा की पूजा अर्चना की। रैली के आगमन पर स्वयंसेवकों ने बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा की जय जयकार के नारे लगाए। इस रैली में भाग ले रहे वनवासी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सामाजिक समरसता मंच के सदस्यों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाल मजावदिया,किशोर मण्डोरा,कपिल व्यास,महेश लोखण्डे,दिलीप आप्टे,डॉ.हितेश पाठक,अनिल बरमेचा,हर्ष दशोत्तर,राज चौधरी,सिध्दार्थ पण्डया समेत बडी संख्या में संघ के स्वयंसेवक एवं समरसता मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds