श्री रत्नपुरी फुलमाली समाज समिति द्वारा बच्चों को नि:शुल्क कापियां वितरित की गई
रतलाम,04 जुलाई (इ खबरटुडे)।श्री रत्नपुरी फुलमाली समाज समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के बच्चों को नि:शुल्क कापियां, पेन-पेंसील व कम्पास का वितरण किया गया।
40 से अधिक बच्चों को नि:शुल्क कापियां व कम्पास वितरित
कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा ज्योति बा फुले और सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। विशेष अतिथि समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद टांक व अध्यक्षता कर रहे समाज के पटेल कन्हैयालाल गढ़वाल ने समाज के 40 से अधिक बच्चों को नि:शुल्क कापियां व कम्पास आदि सामग्री वितरित की।
समिति द्वारा समाज की महिलाओं व युवतियों को भी नि:शुल्क कढ़ाई व सिलाई सिखाई जाएगी
समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चुुुुल्लीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का हर एक बच्चा शिक्षित हो इसके लिए समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी हम बच्चों को पढ़ाई हेतु जरूरत की हर सामग्री उपलब्ध करें। समिति द्वारा समाज की महिलाओं व युवतियों को भी नि:शुल्क कढ़ाई व सिलाई सिखाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष जगदीश सोनगरा, शंकर तंंवर, सदस्य राम तंवर, महेश माली, राधेश्याम माली, गज्जू माली, घनश्याम माली, बगदीराम टांक, भगवानजी साँखला, जितेन्द्र मावर, कन्हैयालाल टांक, अशोक माली, पीरू सोनगरा सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन सचिव प्रहलाद माली एवं आभार परमान्द माली और मांगीलाल माली ने माना।