श्री महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शौर्य यात्रा
रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री हिन्दू वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप का ४७८ वां जन्मोत्सव पर आज भव्य शौर्य यात्रा आज शनिवार को प्रात: ८ बजे महलवाड़ा परिसर (राजमहल) से निकली । श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं राजपूत समाज द्वारा सर्वप्रथम महलवाड़ा परिसर में राजराजेश्वरी माँ नागणेचा माता मंदिर प्रात: ७ बजे महाआरती एवं राजराजेश्वरी माँ पदमावती माता मंदिर पूजा अर्चना कर माता को चुनरी अर्पण कर जागनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती कर रतलाम संस्थापक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजमहल (महलवाड़ा) परिसर से जय महाराणा, जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष के साथ शौर्य यात्रा प्रारम्भ की गई।सर्वप्रथम शौर्य यात्रा में हजारों की संख्या में राजपूत सरदार साफा धारण किए चल रहे है। शौर्य यात्रा में ३०० से ज्यादा बालिकाएं भगवा साफा धारण किए अनुशासनात्मक कतारबद्ध होकर जय भवानी के जयघोष के चल रही है जो कि आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी । वहीं यात्रा में डीजे, ऊंट, हाथी, घोड़े ढोल नगाड़े के साथ चल रहे है । यात्रा में हजारों की संख्या में क्षत्राणियाँ राजपूताना वेशभूषा धारण कर चल रही थी । शौर्य यात्रा महलवाड़ा से प्रारम्भ होकर नगर के पैलेस रोड़ से निकली जहां क्षैत्रवासियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
तत्पश्चात यात्रा डालुमोदी बाजार से निकलते हुए माणकचौक, घांसबाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची । जहां पर एडीएम कैलाश बुंदेला श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समाज के वरिष्ठजनों द्वारा एडीएम कैलाश बुंदेला, एसडीएम श्री भाना, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, एएसपी श्री शर्मा, समस्त थानों के थाना प्रभारियों का मंच पर साफा बाँधकर स्वागत किया गया । इस मौके पर समाज के सभी संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात समाजजनों में मिठाई वितरण किया गया । इस मौके पर श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति सदस्यों ने भव्य शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए समाजजनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।