mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

श्रीलंका: IS ने जारी की तबाही मचाने वाले 8 आतंकियों की फोटो

श्रीलंका,24 अप्रैल (इ खबर टुडे)।श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद अब आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आईएस) ने इस हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीर भी जारी कर दी है. आईएस की ओर से जारी की गई तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रहे आठ लोगों ने श्रीलंका में आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.

ट्विटर पर जारी की गई इस तस्वीर में काले कपड़े पहने आठ शख्स दिखाई दे रहे हैं और उनके लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने ही श्रीलंका में तबाही मचाई थी. फोटो में दिख रहे सभी आतंकियों में से एक शख्स के अलावा सभी लोगों के चेहरे ढके हुए हैं.

इससे पहले आतंकी संगठन इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी और रॉयटर्स ने अमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से इस खबर की पुष्टि की. बता दें कि अभी भी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मंगलवार तक बम हमलों में मरने वालों का आंकड़ा 300 तक पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button