श्रीलंका में चर्च और होटल को निशाना बना 6 जगह धमाके, कम से कम 20 की मौत, कई घायल
कोलंबो ,21 अप्रैल ( इ खबर टुडे ) श्रीलंका के 3 चर्च और 3 होटलों जबरदस्त धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से इस धमाके में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने और 160 लोगों के घायल होने की बात कही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उनकी टीम के लोग इसमें हुए नुकसान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कोलंबो के नैशनल हॉस्पिटल का कहना है कि इन धमाकों में कम से कम 80 लोग घायल हैं।
यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि दो बड़े होटलों ने धमाके की खबर की पुष्टि की है, लेकिन इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं। जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है।