December 24, 2024

श्रावण माह के पहले सोमवार पर शंकर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज

gadkelash

रतलाम,25 जुलाई(इ खबरटुडे)।नगर व गांवों के भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी श्रावण माह की शुरुआत के पहले ही तैयारी शुरू हो गई थी, जो करीब पूरी हो चुकी है। आज श्रावण माह का पहला सोमवार है। इसके चलते सभी शिव मंदिरों में दर्शन व पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मंदिरों में आकर्षक सजावट भी की गई है। सुबह से ही शहर के मदिर व अन्य शिव मंदिरो मे भक्तो ने शिव जी का जलाभिषेक और दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की ।

भगवान शिव को भांग, धतूरे का भोगइसके अतिरिक्तअनेक घरों में शिव पार्वती की रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी। जो पूरे माह निरंतर चलेगी। नगर के विभिन्न शिवालयों में यजमानों की ओर से विद्वान पंडित भगवान शिव का रुद्राभिषेक सामूहिक रूप कराएंगे। भगवान शिव को भांग, धतूरे का विशेष रूप से भोग लगाया जाएगा।
ज्‍येष्‍ठ और आषाgadkelash2ढ़ की भीषण गर्मी और तपिश से मुक्ति दिलाने हेतु श्रावण मास का आगमन होता है। श्रावण मास का इंतज़ार मनुष्‍य, पशु-प‍क्षी व प्रकृति को भी  रहता है। श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान आशुतोष अर्थात् भगवान भोलेनाथ की उपासना का विधान पुराणों द्वारा बतलाया गया है। देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ को श्रावण अत्‍यंत प्रिय है। जो कोई भी व्‍यक्ति किसी कारण वश प्रतिदिन श्रावण मास में पूजा नहीं कर सकता, उसे व समस्‍त शिव भक्‍तों को श्रावण के प्रत्‍येक सोमवार को पूजा व व्रत अवश्‍य करना चाहिए।

 

शिव जी ने जैसे विष पिया वैसे ही हमें बुराइयों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए

shivs-drinking-poisonवैसे भी सोमवार का दिन भगवान शंकर को अति प्रिय है और यही दिन शिव शंभू के मस्‍तक पर स्‍थान पाने वाले चन्‍द्र देव का भी माना जाता है। इसलिए सोमवार को शिव आराधना एवं उपासना अवश्‍य करनी चाहिए। समुद्र मंथन के लिए समुद्र में मंदराचल को स्थापित कर वासुकि नाग को रस्सी बनाया गया। तत्पश्चात दोनों पक्ष अमृत-प्राप्ति के लिए समुद्र मंथन करने लगे। अमृत पाने की इच्छा से सभी बड़े जोश और वेग से मंथन कर रहे थे। सहसा तभी समुद्र में से कालकूट नामक भयंकर विष निकला। उस विष की अग्नि से दसों दिशाएँ जलने लगीं। समस्त प्राणियों में हाहाकार मच गया। तब शिव ने इस विष को गले में उतारा और नीलकंठ बने। असल में, इसमें भी छुपा संकेत है। शिव जी ने जैसे विष पिया वैसे ही हमें बुराइयों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए।

 

उज्जैन में श्रावण के पहले सोमवार पर निकलेगी महाकाल और ओंकारेश्वर की सवारी
श्रावण माह में पहले सोमवार को उज्जैन मेंmahakal भगवान महाकाल की पहली सवारी निकगी। मंदिर की परंपरा अनुसार दोपहर 3.30 बजे सभामंडप में कलेक्टर कवींद्र कियावत भगवान के चंद्रमौलेश्वर रूप का पूजन करेंगे।शाम 4 बजे शाही ठाठबाट के साथ अवंतिकानाथ की पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर सवारी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां भगवान का शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजन पश्चात सवारी मंदिर की ओर रवाना होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds