December 25, 2024

शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में IPS के आतंकी भाई को दो साथियों समेत किया ढेर

army attack

श्रीनगर,22 जनवरी(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दक्षिण कश्मीर के हेफ शिरमाल शोपियां में मंगलवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आईपीएस अधिकारी के आतंकी भाई और उसके दो साथियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीन आतंकियों में एक शमशुल हक है।शमशुल हक का भाई एक आईपीएस अधिकारी है जो इन दिनों पूर्वोत्तर भारत में तैनात है। आतंकी बनने से पहले शमस उल हक श्रीनगर में बीयूएमएस का छात्र था।

फिलहाल यहां मुठभेड़ जारी है और अब भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिल रही है। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अपना अभियान जारी रखा हुआ है। सोमवार को ही सुरक्षाबलों ने बडगाम मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं मंगलवार सुबह एक बार फिर यह मुठभेड़ हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds