रतलाम

शीत लहर के चलते बच्चों की छुट्टी

सरकारी व निजी स्कूलों में 31 दिसम्बर तक अवकाश

रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने नन्हे बच्चों को छुट्टी देने का फैसला किया है। कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए ३१ दिसम्बर तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी जेके शर्मा ने बताया कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने कक्षा पांचवी तक के बच्चों को अवकाश देने की घोषणा की है। स्कूलों का यह अवकाश सरकारी व निजी सभी स्कूलों पर लागू रहेगा। कक्षा पांचवी से उपर की कक्षाएं पूर्ववत सुबह नौ बजे से लगेगी।

Back to top button