December 27, 2024

शीतलहर के चलते स्कूलो में दो दिवसीय अवकाश के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

winter in school time

रतलाम ,02 जनवरी(इ खबरटुडे)। नगर सहित पुरे प्रदेश में चल रही शीतलहर के चलते रतलाम कलेक्टर ने गुरुवार दोपहर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलो में दो दिन के अवकाश की घोषणा की है। सभी स्कूल सोमवार 6 जनवरी को नियमित रूप से खुलेंगे।आदेश के तहत नगर के सभी स्कूलो में 3 व 4 जनवरी को अवकाश रहेगा। ये अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। स्कूल में कार्यरत सभी स्टाफ को स्कूल जाना अनिवार्य है। मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग के 6 जिलों में रतलाम जिले में शीतलहर का प्रकोप सबसे अधिक अंकित किया गया है।

नए साल के दूसरे दिन मौसम ने और खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को सुबह भी रतलाम का मौसम कोहरे से लबरेज रहा। कोहरे में मौजूद पानी की बूंदों ने आमजन को और ज्यादा ठिठुरा दिया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश के 80 फीसद जिलों में मौसम काफी सर्द है।

गुरुवार को भी बाजार में आवागमन काफी कम रहा। वाहनों पर चलने वाले भी खतरनाक मौसम से बचने के पूरे पूरे जतन करते हुए वाहन चला रहे हैं। बाजार में जो नजर आ रहे हैं, वह टोपी मफलर से मुंह छुपाने को मजबूर हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds