रतलाम

शीतलहर के कारण स्कूलों का समय परिवर्तित

समस्त प्राथमिक विद्यालय प्रातः 9 बजे खुलेंगे-कलेक्टर डा.गोयल

रतलाम, 15 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा. संजय गोयल ने कहा है कि शीतलहर एवं अत्याधिक ठंड की वजह से जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्राथमिक विभाग की कक्षाएं प्रातः 9 बजे के पहले किसी भी सूरत में प्रारंभ नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा है कि आगामी अन्य आदेश तक कक्षा एक से पांच तक की समस्त कक्षाएं प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगी जबकि कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ की जा सकेगी । उक्त आदेश आगामी अन्य आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

Back to top button