November 24, 2024

शीघ्र शुरु होगी प्रदेश की बन्द पडी मदिरा दुकानें,एक सौ चालीस ठेकेदारों ने विकल्प योजना में सहमति दी-आबकारी आयुक्त दुबे

रतलाम-उज्जैन,28 मई(इ खबरटुडे)। प्रदेश के नवनियु्त आबकारी आयुक्त राजीवचन्द्र दुबे का कहना है कि प्रदेश में जो मदिरा दुकानें अभी बन्द है,वे शीघ्र शुरु हो जाएगी। लॉकडाउन अवधि में हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य शासन ने ठेके की अवधि दो माह बढाने का जो विकल्प शराब ठेकेदारों को दिया था उसे लगभग एक सौ चालीस ठेकेदारों ने अपना लिया है।
उज्जैन के अधिकारिक प्रवास पर आए आबकारी आयुक्त ने इ खबरटुडे से विशेष चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में बन्द पडी मदिरा दुकानों को जल्दी प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे है। उज्जैन में भी मदिरा दुकानें फिलहाल बन्द हैैं। श्री दुबे इन बन्द पडी दुकानों को चालू करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए ही उज्जैन पंहुचे थे।
उन्होने कहा कि एक सौ चालीस से अधिक ठेकेदारों ने ठेका अवधि दो माह बढाने के विकल्प को स्वीकार कर लिया है। कुछ ठेकेदार इसी मामले को लेकर उच्च न्यायालय में गए हैैं। राज्य शासन को उम्मीद है कि जल्दी ही अधिकांश ठेकेदार शासन द्वारा दिए गए इस विकल्प को स्वीकार कर लेंगे और जल्दी ही सभी दुकानें सुचारु रुप से संचालित होने लगेंगी।
रतलाम में दो सहायक आयुक्त हो जाने के प्रश्न पर श्री दुबे ने कहा कि स्थानान्तरित सहायक आयुक्त के पक्ष में उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने की सूचना मिली है। इस आदेश का परीक्षण करने और इस सम्बन्ध में विधि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

You may have missed