उज्जैन

शिवरात्रि से मोरारका ट्रस्ट के हवाले होगा महाकाल अन्नक्षेत्र

पूरे सिंहस्थ महाराजवाड़ा भवन में चलेगा मंदिर का अन्नक्षेत्र, ट्रस्ट करेगा व्यवस्था
उज्जैन,11 फरवरी,(इ खबरटुडे)। सिंहस्थ में महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र की व्यवस्था पूरे महीने मुम्बई का मोरारका ट्रस्ट ही करेगा। मंदिर समिति ने इसकी स्वीकृति के साथ ही वर्तमान महाराजवाड़ा भवन में उक्त अन्नक्षेत्र व्यवस्था स्थानांतरित करने की व्यवस्था भी की है।

 इस दौरान जितने भी श्रद्धालु आयेंगे उन्हें ट्रस्ट द्वारा ही भोजन-प्रसादी उपलब्ध कराई जावेगी। यदि संभव हुआ तो यह कार्य शिवरात्रि से ही आरंभ हो जावेगा।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र की सिंहस्थ के दौरान व्यवस्थाओं, बढ़ी हुई श्रद्धालुओं की संख्या सहित भोजन प्रसादी की व्यवस्थाओं की चिंता लगभग समाप्त हो गई है। सहायक प्रशासक श्रीमती प्रीति चौहान ने इस संबंध में कहा कि हमने तो इस स्वीकृति के साथ मोरारका ट्रस्ट मुम्बई से यह अनुरोध भी किया है कि शिवरात्रि से ही वे मंदिर की अन्नक्षेत्र व्यवस्था का संचालन करना आरंभ कर दे यदि सबकुछ ठीक रहा तो शिवरात्रि से मोरारका ट्रस्ट ही भोजन प्रसादी उपलब्ध करायेगा
28 तक पूर्ण हो सभी कार्य-कलेक्टर 
कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने सख्त लहजे में कहा है कि 28 फरवरी तक मंदिर के भीतर चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण करवा लिये जावें साथ ही सिंहस्थ की शेष अवधि तक इसका परिरक्षण करवाते हुए कमी-दोष आदि दूर कर लिये जावें। मंदिर में टनल निर्माण कार्य के अलावा भीतर फ्लोरिंग, प्रशासक भवन, निकासी द्वार आदि के कार्य चल रहे हैं। इन्हें हर हाल में शिवरात्रि पूर्व 28 फरवरी तक पूर्ण कराने को कहा गया है। प्रशासक आर.पी. तिवारी, सहायक प्रशासक प्रीति चौहान ने बुधवार को इस संबंध में दौरा भी किया और ठेकेदारों को समय सीमा से भी अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button