September 29, 2024

शिवरात्रि के महापर्व पर राष्ट्रधर्म विजय यात्रा ने किया श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का अभिषेक

श्री शैलम,23 फरवरी( इ खबर टुडे)। नित्यानंद आश्रम के संत नर्मदानन्द बाप जी द्वारा प्रारम्भ की गई राष्ट्रधर्म विजय यात्रा ने महाशिवरात्रि पर्व पर श्री सैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का गंगोत्री के पवन जल से अभिषेक किया। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा अपने पांचवे पड़ाव में 150 दिन में लगभग 4000 किलोमीटर पैदल दूरी तय करके 20 फरवरी को श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी ।राष्ट्रधर्म विजय यात्रा द्वारा महज 150 दिनों में 4000 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय की जा चुकी है ।
यात्रा की परम्परा के मुताबिक श्री सैलम महादेव के अभिषेक के बाद अगले दिन पौधरोपण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर एवं देव स्थान श्रीशैलम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के.एस रामा राव ने संत नर्मदानंद बापजी के साथ एक पौधा रोपकर अभियान को समर्थन दिया । इस गरिमामय समारोह में राष्ट्रधर्म विजय यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप पांडे,यात्रा समिति सदस्य अशोक पाटीदार मानव सेवा समिति रतलाम के अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाले,एडवोकेट शैलेन्द्र गोड़,भाजपा नेता मनोहर पोरवाल,समाजसेवी अनिल झालानी,राकेश सक्सेना, अशोक चौहान इत्यादि कार्यकर्ताओंसे ने रतलाम से वंहा पहुंचकर यात्रा में सहयोग किया ।

की विस्तार से जानकारी देते हुए यात्रा समिति सदस्य अशोक पाटीदार ने बताया कि रात्रि विश्रामो की श्रंखला में 150 रात्रि सत्संग कार्यक्रम ,145 वृक्षारोपण कार्यक्रम,151 लघु संगोष्ठी, 10 वृहद संगोश्ठी जिसमें पूज्य गुरुदेव द्वारा नित्य प्रतिदिन होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम,विशेष रूप से जल संरक्षण एवं गौ रक्षा तथा प्राकृतिक कृषि को लेकर होने वाले संवाद का लाभ यात्रा मार्ग में आने वाली क्षेत्र की जनता को मिला है ।

अशोक पाटीदार ने बताया कि नित्यानंद आश्रम रतलाम के संत श्री नर्मदानंद बाप जी अपनी राष्ट्र धर्म विजय यात्रा 27 सितंबर 2019 को गंगौत्री धाम से शुरू की थी आपने वहां से अपने सहयोगी पद यात्रियों के साथ एक व्यक्ति के रूप में माँ गंगा का पवित्र जल लेकर अब तक केदारनाथ,बाबा विश्वनाथ और झारखण्ड स्थित बैजनाथ महादेव , एवं शिवरात्रि के महापर्व पर श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग का अभिषेक कर चुके है। उनकी यह राष्ट्र धर्म विजय यात्रा राष्ट्र सर्वोपरि ही राष्ट्रधर्म का उद्देश्य लेकर धर्म,संस्कृति,पर्यावरण और गौरक्षा जैसे विषयों पर सतत जनजागरण कर रही है। यात्रा के प्रत्येक रात्रि विश्राम पर सत्संग के माध्यम से ज्वलन्त विषयों पर जनजागरण किया जाता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds