December 27, 2024

शिवना नदी ने रविवार को पशुपतिनाथ प्रतिमा का मस्तकाभिषेक पूर्ण किया

msr
मंदसौर,21 अगस्त (इ खबरटुडे)।इस मौसम में पहली बार जोरदार बरसात ने भगवान पशुपतिनाथ की मूर्ति का मस्तकाभिषेक कर दिया था। उसके बाद भी जलस्तर तेजी से बढ़ता रहा इसके बाद रविवार को पूरी प्रतिमा ही जल मग्न हो गई। सावन में करीब दो सप्ताह का ब्रेक देकर भादौ में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले भर में दिन भर रुक- स्र्ककर बारिश का दौर जारी रहा।

रविवार को भी दिन भर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर दिन भर चmandsor11ला। इससे शहर के मुख्य बाजारों में दिखने वाली रौनक गायब रही। शहर क्षेत्र स्थित शेखा चौक में तीन कच्चे मकानों की दीवारें भी ढह गई। इसके अलावा शिवना के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद शाम को रामघाट में भी पानी की आवक शुरू हो गई थी। शहर के मुख्य मार्गों पर जमा पानी से वाहन चालकों को परेशान हुई।
भानपुरा में 28 घंटे में पांच इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश से सोयाबीन सहित खरीफ की अन्य फसलों को खासा फायदा पहुंचा। कृषि जानकारों के मुताबिक रिमझिम बारिश से भू जलस्तर बढ़ा है। जलस्रोत लबालब हो जाने से रबी की फसल को भी फायदा होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds