November 15, 2024

शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने पर 8 को कारण बताओ सूचना-पत्र

रतलाम 22 फरवरी (इ खबरटुडे)।सी.एम. हेल्प लाईन, कलेक्टर जनसुनवाई एवं टी.एल. आदि की शिकायतों का निराकरण नियत समयावधि में नहीं करने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम उपयंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने उपयंत्री राजेन्द्र मिश्रा, अनवर कुरेशी, अरविन्द दशोत्तर, स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र ठक्कर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक किरण चौहान, पर्वत हाड़े को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने उपयंत्री जैन को दी चेतावनी 
 निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम के उपयंत्री एम. के. जैन को उन्हे आवंटित सभी क्षेत्रों के अवैध एवं अनुमति विपरीत निर्माणों को 1 माह में अवधि में नियमानुसार तोड दिये जाने हेतु आदेशित कर समयावधि में निर्देशों का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने हेतु भी आदेशित किया है।
उपयंत्री श्री जैन द्वारा निर्देशों का पालन प्रतिवेदन 1 माह की समयावधि में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर श्री जैन को अधोसंरचना निर्माण कार्यो एवं भवन निर्माण अनुमति संबधी सभी कार्यो से हटा दिया जावेगा तथा विभागीय जांच संस्थित कर अनुशासनिक कार्यवाही आरंभ की जावेगी।
श्री जैन को उनके क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो पर सतत निगरानी रखी जाने तथा अनुमति विपरीत भवन निर्माण पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के सतत निर्देश दिये जाते रहे किन्तु श्री जैन द्वारा अपने कर्तव्य पालन में निरंतर लापरवाही बरती जा रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds