शाह की रैली में हुई हिंसा को लेकर राजनाथ और ममता के बीच फोन पर हुई तीखी बहस
नई दिल्ली,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले की रैली में हुई हिंसा को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और ममता बनर्जी में तीखी बहस हुई. सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया जिसके बाद फोन पर दोनों में काफी बहस हुई.
बता दें कि शाह की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी. इस घटना में तीन लोगों को चोटें आईं थीं. हालांकि, पुलिस ने मामले में अभी तक कुछ भी नहीं बताया है.बीजेपी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रही बसों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी. इसके विपरीत टीएमसी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांठी के स्थानीय टीएमसी दफ्तर में हमले किए.
इस पूरी घटना का विरोध करने के लिए बीजेपी ने बुधवार दोपहर बाद एक रैली निकालने का फैसला किया है. बीजेपी के नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य मुकुल रॉय और राज्य बीजेपी महासचिव सायंतन बसु भी इसमें भाग लेंगे.