December 26, 2024

शाहजहांपुर में हादसा, निर्माणाधीन लिंटर गिरने से 3 की मौत, कई दबे

cpllaps bulding

शाहजहांपुर,15 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उप्र के शाहजहांपुर स्थित रोजा में निर्माणाधीन इंटर कॉलेज में लिटर डालते समय शटरिग भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक रेस्क्यू जारी था। मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में फत्तेपुर चुंगी के पास चारखंभा निवासी जसप्रीत सहानी इंटर कॉलेज बनवा रहे हैं। रविवार को हॉल का लिटर डाला जाना था।

इस काम में 60 मजदूर लगे थे। करीब दो दर्जन ऊपर लिटर डाल रहे थे। अपरान्ह तीन बजे अचानक शटरिग गिर गई। मंडी समिति के पल्लेदारों व लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाना शुरू किया।

लेकिन मनोज (27), परमेश्वरदयाल और एक अज्ञात की मौत हो गई। देर शाम तक डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी डॉ. एस चनप्पासमेत प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पुलिस, नगर निगम, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मौके पर बचाव कार्य में जुटे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds