mainखबरे जिलों सेमध्य प्रदेशरतलाम

शासकीय स्कूलों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करने के निर्देश जारी

रतलाम ,04 जून(इ खबरटुडे)। शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक के व्यवस्थित वितरण के लिये लोक शिक्षण आयुक्त ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

पाठ्य पुस्तक वितरण के लिये जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की जायेगी। पाठ्य पुस्तकें निश्चित समय-सीमा में वितरित की जायेंगी। पाठ्य पुस्तक का वितरण जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, क्षेत्रीय विधायक और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करने के निर्देश दिये हैं।

Back to top button