November 23, 2024

शासकीय पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में होगी 2.57 गुना वृद्धि

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पेंशनर्स बोर्ड गठित करने की घोषणा

रतलाम ,15 मई (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय सेवा से 1 जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। इस वृद्धि का नगद लाभ तत्काल प्रभाव से देय होगा। उन्होंने कहा कि पेंशन में यह वृद्धि लगभग 14 प्रतिशत की होगी। श्री चौहान ने पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा देने तथा उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिये पेंशनर्स बोर्ड गठित करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास पर पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने पेंशनर्स से आग्रह किया कि अपने अनुभव, योग्यता और ऊर्जा का उपयोग स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ अभियान तथा सामाजिक बुराईयों को दूर करने में करें। इसी में जीवन की सार्थकता है। उन्होंने अपेक्षा की कि पेंशनर्स का रचनात्मक सहयोग सरकार को सदैव मिलता रहेगा।

You may have missed