November 18, 2024

शासकीय जवाहर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

रतलाम,26 अगस्त(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य योजना वर्ष 2017-18 के आदेशानुसार श्रीमान मृत्युंजयसिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम, शासकीय जवाहर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आतिथ्य राहुल सोलंकी न्यायाधीश एवं कुं.अंकिता प्लास, जिला विधिक सहायता अधिकारी विशेष अतिथि थे।मुख्य अतिथि राहुल सोंलकी न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्तियों के विशेष अधिकार और कर्तव्य के बारे में प्रकाश डाला तथा कर्म को महत्व देते हुए कहा कि कर्म ही इंसान को महान बनाता है। प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ अधिकार जन्म से ही प्राप्त होते है।

इस अवसर पर कुं. अंकिता प्लास, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा विधिक सहायता योजना के बारे में विस्तार से बताया कि न्याय सब के लिए है। न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है। न्याय प्रदान करने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति से उच्च न्यायालय तक विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।

विधिक सहायता प्रत्येक न्यायालय में निःशुल्क न्याय प्राप्त करने के लिए प्राप्त कर सकते है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अन्य योजनाऐं भी संचालित की जा रही है। शान द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु अपील की। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता सागर, प्राचार्य वरिष्ठ, व्याख्याता -मंजूला पुरोहित, श्रीमती माधुरी फड़नीस एवं श्री सुनील शर्मा, पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित थे।

You may have missed