शादी में नहीं बुलाने के विवाद में धारदार हथियार से हमला,तीन लोग घायल
रतलाम,23 मार्च (ई खबर टुडे)। शादी में नहीं बुलाने की बात को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन लोगों को पर धारदार हथियार, लाठी एवं पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम उमरन में हुए विवाद में घायल हुए घनश्यामसिंह पिता पूनमसिंह चन्द्रावत, घनश्यामसिंह के पुत्र दीपेन्द्रसिंह , घनश्यामसिंह के पिता सोहनसिंह चन्द्रावत को उपचार के लिए गुरुवार देर रात को जिला चिकित्सालय लाया गया। मामले की विवेचना कर रहे एसआई श्री भूरिया ने बताया कि सोहनसिंह के रिश्ते लगने वाले यहां पिछले दिनो विवाह था। रिश्तेदारी गांव नदंराम पिता दयाराम की भी है। विवाह में एक परिवार को बुलाया गया जबकि एक परिवार को नहीं बुलाया गया। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व सोहनसिंह एवं नदंराम के बीच कहासुनी हुई थी। उसी बात को लेकर गुरुवार देर रात को विवाद होने पर नंदराम ने परिवार एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर सोहनसिंह एवं उसके परिवार पर हमला कर दिया था। श्री भूरिया ने बताया कि फरियादी सोहनसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी नंदराम, दयाराम, दीपक, बबलू, केशरसिंह, भरत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।