शादी के कार्ड पर अपील, ‘न चाहिए आशीर्वाद न उपहार, केंद्र में हो फिर मोदी सरकार’
मुरैना,06 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले की सुमावली विधान सभा क्षेत्र के एक गरीब किसान के बेटे ने अपनी शादी के कार्ड पर एक अपील लिखवाई है। इस अपील में दुल्हे ने लिखवाया है कि ‘न चाहिए आशीर्वाद न उपहार, हमें तो चाहिए केंद्र में फिर से मोदी सरकार’ इस अपील वाले कार्ड के सामने आने के बाद कांग्रेसियों की चिंता बढ़ गई है।
किसान के बेटे का दावा है कि उसका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, वह सिर्फ मोदी सरकार से प्रभावित है। क्योंकि मोदी सरकरी की योजनाओं का लाभ उसके परिवार को मिला है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह साबित कर देंगे कि किसान और उसका बेटा निश्चित तौर से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
परिवार का दावा, यूं बदली जिंदगी
राजकुमार के मुताबिक उनके कच्चे मकान में सबसे पहले मोदी की स्वच्छ भारत योजना से शौचालय बना। उनकी मां चूल्हे पर खाना बनती थीं, लेकिन उज्जवला योजना के तहत उन्हें रसोई गैस मिली।
उनके पिता को भाजपा सरकार की वृद्धावस्था पेंशन भी मिल रही है और अब किसान सम्मान निधि भी उन्हें जल्दी ही मिल जाएगी। राजकुमार के मुताबिक यही वजह है कि वे भापजा को गरीबों की सरकरी मानते हैं।