देश-विदेशरतलाम

शांति समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 6 अगस्त (इ खबरटुडे)। ईद-उल-फितर के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर  राजीव दुबे,पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक, अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,सीएसपी  संतोषसिंह भदौरिया,नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया,अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री श्रीमती सुषमा गंगराड़े,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेन्द्र शर्मा सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि मस्जिदों के आसपास एवं जुलूस मार्ग की साफ-सफाई कराएं। आवारा पशुओं को पकड़ें। पुलिस अधीक्षक डा.पाठक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ईद के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे,पुलिस अधीक्षक डा.पाठक ने ईद के त्यौहार पर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि ईद का त्यौहार शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं। इसके लिए शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखें। आवश्यक होने पर तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन को सूचित करें। इस मौके पर ब्राजमोहन झालानी, शब्बीर डासन, याह्रा खान, राकेश झालानी,काजी मसूदअली, स्वाले मोहम्मद खान,श्रीमती यास्मीन शेरानी,श्रीमती अदिति दवेसर, मनोहर पोरवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पत्रकार शरद जोशी, भेरूलाल टांक एवं अरूण त्रिपाठी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button