शहर में दो कोरोना संक्रमित और मिले, एक संक्रमित दानीपुरा से,जबकि एक नए इलाके शिव नगर से, अब शिव नगर भी बनेगा कन्टेनमेन्ट एरिया
रतलाम,1 मई (इ खबरटुडे)। लॉक डाउन खुलने में अब केवल दो दिन बचे है,लेकिन रतलाम में लॉक डाउन से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैैं। शहर में दो नए कोरोना संक्रमित और मिले है। इनमें से एक तो पूïर्व से घोषित कन्टेनमेन्ट इलाके से हैैं,लेकिन दूसरा एक नए इलाके शिव नगर से। अब शिवनगर को भी कन्टेनमेन्ट एरिया बनाया जा रहा है।
जिला प्रशासन को आज सुबह 32 कोरोना जंाच रिपोर्ट्स प्राप्त हुई। इनमें से 30 सैम्पल तो नेगेटिव मिले,लेकिन दो सैम्पल्स में कोरोना संक्रमण पाया गया है। दो नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सौलह हो गई है। इनमें से ग्यारह ठीक हो चुके हैैं,जबकि अब कुल पांच कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक,आज मिले दो नए कोरोना संक्रमितों में से एक पचास वर्षीय पुरुष,पूर्व से कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित दानीपुरा का निवासी है,जबकि दूसरा संक्रमित 25 वर्षीय पुरुष,शिवनगर निवासी है। उक्त युवक को पूर्व से ही मेडीकल कालेज में आइसोलेशन में रखा गया है। शिवनगर निवासी युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अब शिवनगर को भी कन्टेनमेन्ट एरिया बनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को आइसोलेट किया जा रहा है तथा उसकी कान्टेक्ट हिस्ट्री तलाश की जा रही है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नए मिले दोनो कोरोना संक्रमितों की स्थिति स्थिर है तथा मेडीकल कालेज में उनका उपचार जारी है।