January 8, 2025

शहर के बाहरी क्षेत्रों में कफ्र्यू में दो घण्टे की ढील

दोपहर 2 से 4 तक सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगी छूट

रतलाम,29 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कफ्र्यूग्रस्त शहर के कुछ ईलाकों के लिए राहत की खबर है। प्रशासन ने शहर के बाहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए दोपहर दो बजे से कफ्र्यू में ढील देने की घोषणा की है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,शहर के वार्ड क्र.1 से 14 तक में दोपहर दो बजे से कफ्र्यू में दो घण्टे की ढील दी जाएगी। यह ढील सिर्फ महिलाओं के लिए रहेगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कफ्र्यू की यह ढील औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना और जीआरपी थाना क्षेत्र में प्रभावी रहेगी। वार्ड क्र.1 से चौदह में पटरी पार का लगभग पूरा इलाका आ जाता है। रेलवे कालोनी से लेकर ओव्हर ब्रिज के दूसरी ओर के सारे इलाके में कफ्र्यू में ढील रहेगी। इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और स्थिति सामान्य रहने पर ढील को बढाया जाएगा।

You may have missed