शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं स्वाईन फ्लु पर कार्यशाला आयोजित
रतलाम, 9 फरवरी(इ खबरटुडे)। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं स्वाईन फ्लु पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के लिये प्रयास किये जाकर आम नागरिकों को स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा रहा है।
हम ऐसे उपाय करे जिससे बीमारी न हो। उपचार से बेहतर बचाव है। कार्यशाला में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शैरानी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष भगतसिंह भदौरिया ने विचार व्यक्त किये। सीएमएचओ डॉ. वंदना खरे ने कहा कि रतलाम शहर में मिशन अंतर्गत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। इसके माध्यम से सामुहिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा।
शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिये बेहतर वातावरण बनाने पर जोर
नोडल अधिकारी डॉ. जी.आर.गौड़, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, सहित उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिये बेहतर वातावरण बनाने पर जोर दिया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित थे।