November 20, 2024

शवयात्रा में जा रहे दो जवानों पर चढ़ी एसएएफ की बस, दोनों की मौके पर मौत

NDIrAk=Jtzt> nt=mu fuU ct= cm fUtu "¢fUt ˜dtfUh nxt;u sJtl> VUtuxtu& lJ=wrlgt

छिंदवाड़ा,26 जून (इ खबर टुडे)। छिंदवाड़ा के पातालेश्वर क्षेत्र स्थित मोक्षधाम के पास बुधवार सुबह एसएएफ की बस की चपेट में आने से एक एसआई और एक प्रधान आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। दोनों आपस में साढ़ू भाई थे और अपने साथी एसआई की पत्नी की शव यात्रा में जा रहे थे। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया गया है।

कोतवाली टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक एसएएफ(विशेष सशस्त्र बल) की आठवीं बटालियन में पदस्थ एसआई कमल बारासिया की पत्नी की शव यात्रा बटालियन परिसर से मोक्षधाम जा रही थी। शव रथ के पीछे एसएएफ के जवान अपने वाहनों पर थे। उनके पीछे बटालियन की खाली बस चल रही थी।

मोक्षधाम के पास ढलान पर ब्रेक फेल होने से बस एक बाइक पर चढ़ गई। जिससे बाइक चला रहे प्रधान आरक्षक उमाशंकर बघेल(46) पुत्र लक्ष्मण सिंह बघेल और पीछे बैठे एसआई सतपाल सिंह बघेल(48) पुत्र भगवान सिंह बघेल की मौके पर मौत हो गई। वे दोनों आपस में साढ़ू भाई थे। बस चालक संतोष बंदेवार ने चिल्लाकर सब को चेताया था, लेकिन वे सुन नहीं पाए। हादसे के बाद एडिशनल एसपी ऋषि गर्ग और प्रभारी कमांडेंट पर्वत सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

सिवनी जिले के निवासी थे दोनों
मृतकों के साथियों के मुताबिक सतपाल बघेल सिवनी जिले के ढेंकी और उमाशंकर बंडोल गांव के निवासी थे। दोनों की ससुराल सिवनी जिले के ललमटिया गांव के निवासी मुन्ना बघेल के घर है। साढ़ू भाई होने से दोनों हमेशा साथ रहते थे। कहीं भी साथ ही जाते थे। उनका अंतिम सफर भी साथ हुआ। दोनों के शव उनके गांव ले जाए गए हैं। जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा। उधर, ललमटिया गांव में दो बहनों के एक साथ विधवा होने की खबर पहुंचते ही शोक छा गया।

ये बहुत ही दुखद घटना है। हादसे को लेकर जांच कराई जाएगी। शोक की इस घड़ी में हम मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
-मनोज राय, एसपी छिंदवाड़ा

You may have missed