December 24, 2024

शर्तो के उल्लंघन पर लीज निरस्त करें – कलेक्टर

News No 674 (2)

जन सुनवाई में आई 169 शिकायतें

रतलाम 08 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज कलेक्टोरेट में आमजनों की जन सुनवाई में शिकायतों का निराकरण कर उन्हें राहत दी। जन सुनवाई में बिरमावल के निवासियांे के द्वारा नई आबादी में शासकीय सर्वे क्रमांक 1061 की भूमि पर गिरधारी गुलाब द्वारा ईट भट्टे लगाने के कारण होने वाले स्वास्थ्यगत कठिनाईयों से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को तत्काल ईट भट्टे हटाने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने म.प्र.प.वि.वि.कम्पनी लिमिटेड द्वारा मीटर संबंधी परेषानी के निराकरण के लिये भाटीबड़ोदिया के व्यक्ति द्वारा 70 वर्षीय माता को जन सुनवाई में लेकर आने पर समझाईष देते हुए उसके बेटे से पुछा की क्यो कर उसके द्वारा अपनी वृद्ध माता को परेषानकरते हुए जन सुनवाई में लाया गया।

उन्होने अधीक्षण यंत्री को शिकायत का निराकरण के निर्देष दिये। जन सुनवाई में आज 169 शिकायतकर्ताओं की षिकायतों के निराकरण संबंधी आवष्यक दिषा निर्देष जारी किये गये। लायन्स क्लब रतलाम ने नेत्रहीन विद्यालय के नाम पर प्राप्त जमीन का दुरूपयोग किया जन सुनवाई में आज 96, धान मण्डी निवासी राजेन्द्र सोहनलाल अग्रवाल ने शिकायत की कि लायन्स क्लब रतलाम द्वारा 180ग40 वर्गफीट की भूमि लीज पर शासन से नेत्रहीन विद्यालय संचालित करने के नाम पर प्राप्त की थी। उसने अपनी षिकायत में बताया कि नगर सुधार न्यास भूमि पर भवन निर्माण तो किया गया किन्तु उसमें नेत्रहीन विद्यालय संचालित नहीं किया जाकर भवन का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है एवं प्रतिवर्ष लाखों रूपये अर्जित किये जा रहे है। उसने अपनी शिकायत में यह भी बतलाया कि लायन्स क्लब रतलाम द्वारा अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण भी किया गया हैं जिस पर पुनः निर्माण कार्य भी चल रहा है। कलेक्टर ने नजूल अधिकारी षिकायत का परीक्षण करने के निर्देष देते हुए आदेशित किया हैं कि यदि लीज पर ली गई भूमि का अन्य व्यवसायिक उपयोग हो रहा हैं, लीज की शर्तो का उल्लघन हो रहा हैं तो तत्काल लीज निरस्त करें।
विधवा महिला को पेंषन और बीपीएल कार्ड दें
कलेक्टर ने जन सुनवाई में बिलपांक टप्पे के ग्राम ढिकवा की विधवा महिला श्रीमती षिवकन्या भेरूसिंह को परीक्षण उपरांत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने संबंधी कार्ड एवं विधवा पेंषन प्रदान करने के निर्देष दिये। जन सुनवाई में आज श्रीमती षिवकन्या ने षिकायत करते हुए बताया कि वह विधवा हंै एवं उसके तीन बच्चे हैं जिनके लालन पालन में उसे परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच, सचिव से अनुरोध करने के बाद भी उसे आज तक बीपीएल कार्ड मिला और न ही पेंषन राषि प्राप्त हुई। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को बीपीएल कार्ड जारी करने एवं जनपद पंचायत के सीईओ को विधवा पेंषन स्वीकृत करते हुए तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। स्वीकृति के पश्चात भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिला कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृति के बाद भी हितग्राही को लाभ नहीं मिलने संबंधी षिकायत का परीक्षण करने एवं पात्रतानुसार लाभ देने के निर्देष दिये।

 

ग्राम पंचायत कोटड़ा जनपद पंचायत बाजना के मोहन वीरजी ने षिकायत के साथ अपने घर का फोटो कलेक्टर को दिखाया एवं बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृति संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत से प्राप्त हुई थी mएवं दीपावली के बाद मकान का कार्य प्रारम्भ करने संबंधी जानकारी भी मिली थी। अब ग्राम रोजगार सहायक दीपेन्द्र भूरिया द्वारा योजना का लाभ नहीं दिया जाकर उसे अपात्र बता दिया गया है। पुराने पंचायत भवन पर पूर्व सरपंच का कब्जा हटाये कलेक्टर ने ताल तहसीलदार को खारवाकलां ग्राम पंचायत के पुराने पंचायत भवन पर भूतपूर्व सरपंच नाथुलाल तुलसीराम द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाने के निर्देष दिये। आज जन सुनवाई में खारवाकलां के अनुसूचित जाति के लोगों के द्वारा षिकायत की गई कि उन्हें मांगलिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में परेषानियों का सामना करना पड़ रहा हैं क्योकि भूतपूर्व सरपंच के द्वारा पुराने भवन पर कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने कब्जा हटा कर सांस्कृतिक भवन बनाये जाने के निर्देष दिये है।

क्या सर्वे कर पट्टे की प्रक्रिया अपनाई गई, अवगत करायें
जन सुनवाई में आज विरियाखेड़ी के झुक्की झोपड़ी निवासियों के द्वारा एक साथ कई शिकायतें कर अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रत्येक व्यक्ति को आवास देने एवं जमीन पर का बीज लोगों को नहीं हटाने संबंधी निर्देष दिये थे। उन्होने शासन द्वारा विरियाखेड़ी के झुक्की झोपड़ी निवासियों को हटाये जाने संबंधी शिकायत कलेक्टर को करते हुए अनुरोध किया कि उन्हंे रहने के लिये आवास उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर ने एसडीएम रतलाम शहर से पुछा हैं कि क्या इस क्षेत्र के निवासियों की जमीन पर सर्वे किया जाकर पट्टे की प्रक्रिया की गई है, अवगत कराये। साथ ही नगर निगम आयुक्त को संबंधित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने के निर्देष दिये है। शेरपुर सचिव को हटाये, विभागीय जाॅच संस्थित करें

जन सुनवाई में आज शेरपुर की सरपंच ने लिखित में शिकायत करते हुए पंचायत के सचिव शांतिलाल मईड़ा द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की। सरपंच ने अपनी शिकायत में बतलाया कि सचिव के द्वारा सरपंच के भी फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य किया जा रहा है। उन्होने इस संबंध में कलेक्टर के समक्ष दस्तावेज भी प्रस्तुत किये।कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत शेरपुर के सचिव को तत्काल अन्य स्थान पर स्थानांतरिक कर विभागीय जाॅच संस्थित करने के निर्देष दिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds