वेतन तो मिलेगा ही नहीं, विभागीय जॉच भी होगी- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
मुख्यालय से गैर हाजिर होकर स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ नहीं चलेगा
रतलाम,18जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज सीएचएमओ को निर्देशित करते हुए पड़ताल की कि मुख्यालय से गैर हाजिर रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले का वेतन आहरित तो नहीं किया जा रहा है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वेतन रोका गया है। बावजूद इसके भी वे मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे है।
कलेक्टर ने ऐसे समस्त अधिकारी, कर्मचारियों की विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि जो मुख्यालय पर नहीं रह रहे हैं उनकी सूची तत्काल जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये ताकि गैर हाजिर रहने वालों का वेतन आहरण न हो सके। उन्होने संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के विरूध्द बर्खास्तगी जैसी कठोर कार्यवाही करने को निर्देशित किया हैं।
जैसी गड़बडी वैसी शास्ती
कलेक्टर ने विभागीय जॉचों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश एडीएम धर्मेन्द्रसिंह को दिये है। उन्होने कहा हैं कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों को पूर्व में निलम्बित किया गया था और जिनकी विभागीय जॉच अभी भी लम्बित हैं उन सभी के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करे। जॉच में पाये जाने वाली गड़बड़ी के आधार पर शास्ती अधिरोपित कर प्रकरणों का खात्मा किया जाये।
शिक्षा परिसरों के सौ मीटर के दायरे अतिक्रमण हटाये
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि उनके अनुभाग में आने वाले समस्त शैक्षणिक परिसरों के सौ मीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रकरण के पक्के, कच्चे अतिक्रमणों को कड़ी कार्यवाही करते हुए हटाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकार के अतिक्रमणों को चिन्हिकिंत कर संबंधित अधिकारियों को सूची सौपे जाने हेतु निर्देशित किया हैं। कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक परिसरों के आसपास ध्रुमपान से संबंधित सामग्री का विक्रय किया जाना नाकाबिले बर्दास्त है।
वनाधिकार पट्टे के वितरण में वन विभाग की सुस्ती ठीक नहीं
कलेक्टर ने आज वन मण्डलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि सैलाना एवं बाजना क्षेत्र में वनाधिकार पट्टों को तैयार किये जाने में मैदानी अमले का रूख असहयोगात्मक है। उन्होने संबंधितों को पाबंद करने को कहा। गतदिनों आयोजित बैठक में वनाधिकार पट्टे वितरित किये जाने हेतु पूर्व में प्राप्त प्रकरणों का पून: परीक्षण कर प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। आज कि गई समीक्षा में सैलाना एसडीएम द्वारा बताया गया कि वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशों के बाद भी वन क्षेत्रपालों के द्वारा कार्य में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि पुन: परीक्षण अंतर्गत सैलाना क्षेत्र में 139 एवं बाजना क्षेत्र में 286 प्रकरणों का पुन: परीक्षण व सत्यापन किया जाना हैं।
पोल शिफ्टींग के कारण निर्माण कार्य प्रभावित न हो
कलेक्टर ने महू रोड़ पर निर्माणाधीन मार्ग में पोल शिफ्टींग का कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहाहैं कि खम्बों को शिफ्ट किये जाने के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने इसके लिये लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग को समन्वय कर कार्य को शीघ्रता से करवाने के निर्देश दिये है।
अधिकारियों के वाहन के लिये पार्किग स्थल निर्धारित
कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किग के लिये स्थान निर्धारित करते हुए निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन नगर निगम से कालीका माता मार्ग में प्रथम प्रवेश द्वार व गुलाब चक्कर के पीछे, भूमि विकास बैंक के पास रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर पार्क किये जाये। उन्होने अधिकारियों को ताकीद किया हैं कि वे अपने वाहन कलेक्टोरेट एवं गुलाब चक्कर परीसर में खड़े नहीं करवाये।